Sensex Today: बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी 150 अंक नीचे

30 शेयरों बीएससी का सेंसेक्स 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 101 नीचे आकर 10,895 पर खुला. शुरुआती कारोबार में भी बाजार में 500 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली. देखते ही देखते सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया.

शेयर बाजार (Photo Credit- Wikimedia Commons)

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) बड़ी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में भी बाजार में 500 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली. देखते ही देखते सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से अधिक लुढ़क गया. 30 शेयरों बीएससी का सेंसेक्स 276 अंक टूटकर 36,842 पर खुला वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) भी 101 नीचे आकर 10,895 पर खुला. सुबह 10.10 बजे सेंसेक्‍स 620 अंक से ज्‍यादा लुढ़ककर 36 हजार 500 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी 190 अंक की गिरावट के साथ 10 हजार 800 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

बीते सप्ताह भी मार्केट बेहद सुस्त रहा था जिसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, ऑटोमोबाइल सेक्टर की खराब हालत और ट्रेड वॉर के चलते मार्केट संकट से गुजर रहा है.

सोमवार को रुपया 17 मई के बाद के सबसे न्यूनतम स्तर पर खुला है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले 55 पैसे कमजोर होकर खुला. एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.14 रुपये पर आ गया है. बीते सप्ताह शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 69.59 रुपये पर बंद हुआ था.

Share Now

\