मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की दूसरी पारी की शुरुआत के पहले शेयर बाजार (Share Market) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) खुलते ही तेजी देखी गई. और सुबह 9.30 बजे तक बीएसई (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 252.02 अंकों यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 40,088.41 पर जा पहुंचा. जबकि एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 85.40 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 12,030.55 पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब शेयर बाजार 40,000 के स्तर के आसपास खुला.
#UPDATE: Sensex touches 40,018.24, up by 186.27 points. https://t.co/JRsohzooih
— ANI (@ANI) May 31, 2019
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी के शपथग्रहण के नजदीक आने पर सेंसेक्स 40 हजार अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई के पार भी जा सकता है. दरअसल नई सरकार से आर्थिक सुधारों की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है.
आज कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला, जबकि निचला स्तर 39,941.19 भी पिछले सत्र की क्लोजिंग 39,831.97 से ऊपर रहा.
जबकि नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला, जबकि निचला स्तर 11,985.25 रहा जोकि पिछली क्लोजिंग 11,945.90 से ऊपर है। निफ्टी ने 23 मई को रिकॉर्ड 12,041.15 की उंचाई को छुआ था.
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स करीब 330 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ, जोकि रिकॉर्ड ऊंचाई का क्लोजिंग स्तर था. इसके अलावा निफ्टी भी 84.60 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,945.90 पर बंद हुआ था. जो कि निफ्टी का रिकॉर्ड स्तर था.
यह भी पढ़े- मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू, आज हो सकता है सभी मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा
सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था,जोकि इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है.