Sensex Update:  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,750 पार
स्टॉक मार्किट/बीएससी (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 28 अप्रैल : एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (BSE Index) 351.06 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 49,295.20 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 95.30 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 14,74835 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में रही. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, कोटक बैंक और इंफोसिस भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट देखी गई. यह भी पढ़ें : Sensex Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, आईसीआईसीआई बैंक में पांच प्रतिशत का उछाल

पिछले सत्र में सेंसेक्स 557.63 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 48,944.14 पर और निफ्टी 168.05 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 14,653.05 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,454.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर लिवाली की.