कोरोना वायरस और यस बैंक संकट का असर, शेयर बाजार में 2342 की भारी गिरावट
शेयर बाजार (File Photo)

मुंबई:  वैश्विक बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों, कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट और यस बैंक (Yes Bank) के संकट के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बेहद कम बिकवाली हुई, जिसके कारण सेंसेक्स (Sensex) 2,300 से अधिक तक लुढ़क गया. सोमवार को सेंसेक्स 1100 प्वाइंट से ज्यादा टूटकर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 250 प्वाइंट की गिरावट के साथ हुई. हाल ये रहा कि देखते-देखते शेयर बाजार खुलने के शुरुआती कुछ मिनटों में ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.  यह कहना गलत नहीं होगा कि सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. अब तक इतनी बड़ी गिरावट कभी नहीं देखी गई थी.

ANI Tweet

बता दें कि शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारी गिरावट के चलते निवेशकों के करीब पांच लाख करोड़ रुपये डूब गए. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के कारण यह गिरावट हुई.बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक 1515.01 अंक या 4.03 प्रतिशत गिरकर 36,061.61 पर आ गया.

निफ्टी में भी 417.05 अंकों या 3.80 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 10,572.40 के स्तर पर आ गया. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट दर्ज की गई. इक्विटी बाजार में इस गिरावट के चलते निवेशकों के 4,79,820.87 करोड़ रुपये डूब गए और बीएसई पर कुल बाजार पूंजीकरण 1,39,39,640.96 करोड़ रुपये रह गया. (इनपुट भाषा)