Share Market: प्रमुख सूचकांक फिर नई ऊंचाइयों पर, Sensex 100 अंक चढ़ा, Nifty में भी बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 7 दिसंबर: घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सोमवार को मामूली बढ़त के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी (Nifty) में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था, जबकि दोनों सूचकांकों ने अपनी बुलंदियों का फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स 45,185 तक चढ़ा और निफ्टी भी 13,293 पर चला गया. एशिया (Asia) के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत नहीं मिलने से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान बहुत उत्साहवर्धक नहीं था लेकिन सेंसेक्स 45,100 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 13,280 के ऊपर कारोबार चल रहा था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 20.37 अंकों की बढ़त के साथ 45,099.92 पर खुला और 45,184.98 तक चढा जबकि इस दौरान निचला स्तर 45,024.47 रहा. एलआईसी के पास के शेयरों कर मूल्य पहली छमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 77 अरब डॉलर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से महज 6.30 अंकों की बढ़त के साथ 13,264.85 पर खुला और 13,293.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,241.95 रहा.