
केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर दी है. वित्त मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) की जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए ब्याज दर का ऐलान कर दिया है. सरकार ने इस बार भी ब्याज दर को 8.2% सालाना पर बरकरार रखा है. यह दर फिक्स्ड डिपॉजिट समेत कई अन्य सेविंग्स स्कीम्स से ज्यादा है, इसलिए बुजुर्गों के लिए यह एक फायदेमंद विकल्प बना हुआ है.
कौन खोल सकता है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम खाता?
इस स्कीम में सभी लोग निवेश कर सकते हैं, जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है. वहीं, कुछ विशेष मामलों में 55 से 60 साल की उम्र के रिटायर्ड सिविल कर्मचारी (Retired Civil Servant) और 50 से 60 साल के रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी (Retired Defense Personnel) भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. एससीएसएस खाता अकेले या अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर भी खोला जा सकता है, लेकिन जमा की गई पूरी रकम पहले खाताधारक के नाम पर ही मानी जाएगी.
30 लाख रुपये तक कर सकते हैं निवेश, हर तिमाही में मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में कोई भी वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 30 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकता है. अगर पति और पत्नी दोनों अलग-अलग खाते खोलते हैं, तो वे 30-30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है, कि इसमें हर तीन महीने में ब्याज का भुगतान किया जाता है. यानी साल में चार बार – 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर और 1 जनवरी को खाते में ब्याज आ जाता है.
यह योजना बुजुर्गों को नियमित आय देने का एक बेहतरीन तरीका है, जिससे उन्हें हर तिमाही में एक निश्चित रकम मिलती रहती है.
ब्याज दर स्थिर, सीनियर सिटीजनों को मिली बड़ी राहत
हालांकि इस बार उम्मीद थी कि सरकार सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की ब्याज दर में कटौती कर सकती है. इसकी वजह यह थी कि हाल के महीनों में सरकारी बॉन्ड (G-Secs) की यील्ड (Yield) में गिरावट आई है. इसके साथ ही भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भी रेपो रेट में 1% की कटौती की है. आमतौर पर एससीएसएस जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड्स की दरों से तय होती हैं. इसके बावजूद, सरकार ने एससीएसएस की ब्याज दर को बिना किसी बदलाव के 8.2% पर स्थिर रखा है, जिससे करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिली है.
सरकार के इस फैसले से रिटायर हो चुके बुजुर्गों को हर तिमाही में एक तयशुदा और सुरक्षित आय मिलती रहेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने रहें. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम उनके लिए एक बेहद भरोसेमंद योजना है, जो अपनी रिटायरमेंट की राशि को सुरक्षित स्थान पर निवेश कर नियमित रिटर्न पाना चाहते हैं.