Shirdi: शिर्डी एयरपोर्ट को जब्ती का नोटिस, प्रॉपर्टी टैक्स के 8 करोड़ रुपये नहीं भरने के कारण काकड़ी ग्रामपंचायत ने भेजा नोटिस
Credit -( Wikimedia Commons)

Shirdi: अहमदनगर जिले के शिर्डी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एयरपोर्ट प्रॉपर्टी जब्ती का नोटिस दिया गया है. दरअसल ये एयरपोर्ट काकड़ी गांव की ग्रामपंचायत की हद में बनाया गया था. काकड़ी ग्रामपंचायत की तरफ से एयरपोर्ट को प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने की वजह से नोटिस दिया गया है.

8 करोड़ 30 लाख रुपए 5 दिनों में भरने की मुद्दत दी गई है और नहीं भरने पर एयरपोर्ट की प्रॉपर्टी जब्त करने की बात नोटिस में कही गई है. इस एयरपोर्ट से रोजाना उड़ाने भरती है. जानकारी के मुताबिक़ जब एयरपोर्ट बनाया जा रहा था तब गांव की हजारों हेक्टर जमीन का अधिग्रहण किया गया था.

भूमि अधिग्रहण करते समय काकड़ी गांव में मुलभुत सुविधाएं और गांव के विकास के लिए निधि देने का आश्वासन महाराष्ट्र राज्य हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण ने दिए थे, लेकिन किसी भी तरह का आश्वासन एयरपोर्ट ने पूरा नहीं किया. ये भी पढ़े :Ahmednagar Mock Poll: अहमदनगर के बीजेपी नेता सुजय विखे पाटिल की मांग हुई मंजूर, चुनाव आयोग ने दिए 40 मतदान केंद्रों पर मॉकपोल करने के आदेश

इसके साथ ही ग्रामपंचायत में दिए जानेवाले 8 करोड़ 30 लाख रुपये का टैक्स भी हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण नहीं दिए है. टैक्स नहीं देने की वजह से गांव के विकास में बाधाएं आ रही है. इस बारे में हवाई अड्डा विकास प्राधिकरण ,मुख्यमंत्री, पालकमंत्री और सरकार से कई बार मांग करने के बाद भी टैक्स नही चुकाने के कारण आखिर में ग्रामपंचायत ने जब्ती का नोटिस भेजा है. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग, पेट्रोल पंप, एटीसी टावर समेत प्रॉपर्टी जब्त करने का वारंट एयरपोर्ट को दिया गया है.