New Year Celebration: नए साल के मद्देनजर Mumbai और बेंगलुरु में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, हुड़दंग रोकने के लिए स्पेशल तैयारी

मुंबई पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर 11,500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है.

मुंबई/बेंगलुरु, 29 दिसंबर: मुंबई पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर 11,500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, बेंगलुरु में भी नववर्ष के लिए 8,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. Delhi Traffic Advisory On New Year: नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, 31 दिसंबर को बाहर जाने से पहले जान लें ये नियम

मुंबई पुलिस को 31 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी, जूहु तट, उपनगरीय बांद्रा के बैंडस्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है.

अधिकारी ने कहा कि इसी के मद्देनजर कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा नियंत्रण पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के अलावा 11,500 से अधिक पुलिसकर्मी प्रमुख स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. दूसरी ओर, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए साल के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके मद्देनजर 8,500 से अधिक पुलिसकर्मी शहर की निगरानी करेंगे और जश्न के लिए रात एक बजे की निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन किया जाएगा.

उन्होंने लाउडस्पीकरों और म्यूजिक सिस्टम के अनाधिकृत उपयोग व नियमों के उल्लंघन के प्रति आगाह करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. रेड्डी ने कहा, “नए साल के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर भर में कुल 8,500 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सभी यातायात कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\