Delhi Traffic Advisory On New Year 2023: नया साल आने में चंद दिन बचे हैं. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए प्लान्स बना रहे हैं. इस बार 31 दिसंबर शनिवार को है इसलिए सड़कों पर भारी भीड़ होना तय है. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या को लेकर एडवाइजरी जारी की है. New Year 2023 Celebration in Delhi: नए साल पर हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी दिल्ली पुलिस, एडवाइजरी जारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उन जगहों की जानकारी दी है, जहां काफी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए जुटेंगे. ये जगह हैं- सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट, M&N ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, एरॉस होटल, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, लोधी इंस्टिट्यूशनल एरिया, हौज खास विलेज, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, करोल बाग, ईडीएम मॉल, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, कमला नगर, पीतमपुरा, कमला नगर, मॉडल टाउन, नेताजी सुभाष प्लेस, सिटी सेंटर मॉल रोहिणी, अशोक विहार, करोल बाग, क्लब रोड पंजाबी बाग, छतरपुर, एयरोसिटी, डीएलएफ एम्पोरिया मॉल, एम्बियंस मॉल, वेगस मॉल द्वारका, राजौरी गार्डन, पीवीआर नारायणा, नेताजी सुभाष पैलेस, मुखर्जी नगर.
नए वर्ष की पूर्वसंध्या पर संभावित सेलेब्रेशन को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए #DelhiPolice ने पर्याप्त बंदोबस्त किए है।
भारी संख्या में पुलिसकर्मी हर जगह मुस्तैद रहेंगे।
पूरी जानकारी देते हुए कानून व्यवस्था जोन-1 के स्पेशल सीपी श्री @Dependra_Pathak जी👇🏻 pic.twitter.com/w3ENkcp3BF
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 29, 2022
31 दिसंबर को शाम 8 बजे से कनॉट प्लेस में कुछ प्रतिबंध लग जाएंगे. कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्किल में किसी भी तरह के वाहन को अनुमति नहीं मिलेगी, बशर्ते उसके पास वैध पास न हो. वहीं इंडिया गेट पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। pic.twitter.com/P8HeWOo9xT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
कनॉट प्लेस की ओर किसी तरह के वाहन इन जगहों से आगे नहीं जा पाएंगे. ये हैं- मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी हिस्सा, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, पटेल चौक, जीपीओ नई दिल्ली, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस.
कनॉट प्लेस जानें के लिए यहां पार्क कर सकते हैं गाड़ी
गोल डाकखाने के पास-कालीबाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, AIR के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, बड़ौदा हाउस से कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास. प्रेस रोड एरिया और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड के पास, विंडसर प्लेस के पास, रायसीना रोड, राजेंदर प्रसाद रोड.