दिवाली से पहले दिल्ली में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस की मौजूदगी

दिवाली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले विभिन्न इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, दो नवंबर: दिवाली के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले विभिन्न इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाजारों और रिहायशी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसके लिए गश्त बढ़ा दी गयी है. Dengue in Delhi: दिल्ली में अक्टूबर में डेंगू के करीब 1,200 मामले सामने आए, 4 साल में सबसे ज्यादा.

उन्होंने कहा, ‘‘...त्योहारी मौसम के कारण बाजारों में भीड़भाड़ होगी और उनकी सुरक्षा हमारी चिंता है. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि लोग कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें." एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते नियमित रूप से अधिक भीड़ वाले बाजारों की जांच कर रहे हैं.

पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रख रही है जैसे कोई सामान छोड़कर या कूड़ेदान में कुछ फेंक कर जा रहा हो. बाजारों में सुरक्षा गार्डों के साथ पुलिस कर्मी भी प्रवेश द्वार पर लोगों की तलाशी ले रहे हैं. बाजारों में बैनर लगाए गए हैं और लोगों को सावधान करने के लिए लाउडस्पीकरों से भी घोषणा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध रूप से पटाखों की बिक्री या ले जाने वाले लोगों पर भी नजर रख रही है. राष्ट्रीय राजधानी में त्योहार के समय "प्रदूषण स्तर के खतरनाक स्तर" पर पहुंच जाने के कारण लगाए गए प्रतिबंध के बाद से करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 4,000 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने कहा कि शहर में अधिकतर निर्माण और भंडारण इकाइयां बंद हो गई हैं, लेकिन लोग पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भारी मात्रा में कम कीमत पर पटाखे खरीदने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\