असम: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ठंड के बावजूद उतरवाई गई 3 साल के बच्चे की काली जैकेट, वायरल हुआ वीडियो
महिला को ठंड के बावजूद अपने तीन साल के बच्चे की जैकेट उतारनी पड़ी, क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा आदेश दिया था.
असम (Assam) का एक वीडियो इटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. यह वीडियो (Video) सुरक्षाकर्मियों की संवेदनहीनता को दर्शाता है. दरअसल, असम में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में महिला अपने बच्चे के साथ शामिल होने पहुंची थी. लेकिन महिला को ठंड के बावजूद अपने तीन साल के बच्चे की जैकेट (Jacket) उतारनी पड़ी, क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा आदेश दिया था. सुरक्षाकर्मियों ने काले रंग (Black Color) की जैकेट की वजह से मां को ठंड के बावजूद बच्चे की जैकेट उतारने के लिए मजबूर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले सुरक्षाकर्मियों के आदेश पर मां अपने बच्चे की काली जैकेट उतार रही है. दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर काली चीजों के साथ अंदर जाने की मनाही थी. यह वीडियो असम के बिश्वनाथ जिले का बताया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का कार्यक्रम हुआ. यह भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया अगर देश में गठबंधन की सरकार बनी तो सोमवार से शनिवार तक कौन-कौन बनेगा पीएम?
देखें वीडियो-
असम के लोकल टीवी चैनलों में इस घटना को प्रसारित किया गया, जिसमें महिला पत्रकारों से कहती हुई दिखाई दे रही है कि मेरा तीन साल का बच्चा काली जैकेट पहने हुए था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे जैकेट पहनकर परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी. सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे उसकी जैकेट उतारने को कहा. उधर, मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.