श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को जम्मू दौरे से पहले कश्मीर में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल शहर और उसके आसपास दर्जनों स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर प्रवेश और निकास मार्गों पर विशेष जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं. अगले 100 दिन जुट जाना है... लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र.
अधिकारियों ने बताया कि भले ही प्रधानमंत्री जम्मू क्षेत्र का दौरा करेंगे, लेकिन घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस केंद्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान आतंकवादी किसी विध्वंसक गतिविधि को अंजाम न दे सकें.
20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे पीएम
#WATCH | Jammu and Kashmir: Security has been heightened in Jammu ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit on February 20. pic.twitter.com/KJ7rYkVWX3
— ANI (@ANI) February 18, 2024
अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का यह जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा होगा प्रधानमंत्री अपने जम्मू दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं, जिनमें जम्मू स्थित एम्स अस्पताल, चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और उधमपुर में देविका नदी परियोजना शामिल हैं.
मोदी, संगलदान-बारामूला रेल लिंक पर पहली रेल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं, जिसके बाद वह जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.