जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी गतिविधियां जारी हैं. आतंकी अपने नापाक मंसूबों से घाटी की शांति भंग करने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को एक बांदीपोरा में एक पुल के नीचे से संदिग्ध IED मिला. यह इरिन नदी (Erin River) पर बने ब्रिज के पास मिला. इसे गैस सिलेंडर में फिट किया गया था. बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड इसे निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षा के चलते ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया है. इस मामले में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह कुलगाम (Kulgam) जिले में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इलाके की तलाशी की जा रही है. अधिकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे. ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ नियंत्रण रेखा के पास की गोलीबारी, सेना ने दिए मुंहतोड़ जवाब.
गैस सिलेंडर में फिट किया गया विस्फोटक-
Security Forces spotted a suspected IED (improvised explosive device) consisting a small cylinder with timer near a bridge on River Erin, Bandipore today. All vehicle movements stopped.Area sanitised,suspected IED being neutralised by bomb disposal squad: Chinar Corps,Indian Army https://t.co/muJEjUkrXk pic.twitter.com/Y06DUdsdHb
— ANI (@ANI) June 13, 2020
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में किए गए ऑपरेशन में कोई क्षति नहीं हुई. मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के थे. मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है. गोला बारूद के साथ 2 पिस्तौल और 3 ग्रेनेड बरामद हुए. यह ऑपरेशन पूरा हो गया है.