श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार को सुरक्षाबलों को तब बड़ी कामयाबी मिली जब एक आतंकी (Terrorist) ठिकाने का पता चला. दरअसल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगा. हालांकि सुरक्षाबलों के वहां पहुचने से पहले से उसमें छीपे हुए आतंकी फरार हो चुके थे. फिलहाल सेना और राज्य पुलिस की टीम इलाके में भागे आतंकियों की खोज कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के एक जंगल में मिले आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए है. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना और विशेष अभियान समूह ने केश्वान बेल्ट के पंथना में खोज एवं घेराबंदी अभियान चलाया था. इस दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ.
Jammu and Kashmir: A terrorist hideout was busted in joint search and cordon operation launched by the Army along with Special Operation Group (SoG) in Panthna forests of Keshwan belt in Kishtwar district, today. Ammunition and other support items were seized.
— ANI (@ANI) June 9, 2019
सुरक्षाबलों को स्लीपिंग बैग, पलंग, स्टील के चार बक्से, एक गैस सिलेंडर, फलों के रस का कैन, नूडल्स, कलाई घड़ी, तीन पत्रिकाएं और तीन कंबल बरामद हुए है. यह सारा सामान आतंकी जमाल दीन के घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी से मिला है.
यह भी पढ़े- ईद की नमाज बाद लहराए गए आतंकी संगठन आईएस के झंडे
गौरतलब हो कि राज्य के अनंतनाग जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था. इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.