Akhnoor Encounter: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दूसरा आतंकवादी मारा गया. यह आतंकी सोमवार को एलओसी के पास सेना के काफिले पर फायरिंग करने में शामिल था. सुरक्षा बल अब तीसरे और अंतिम आतंकवादी को खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं. सोमवार सुबह सेना के एक काफिले पर फायरिंग करने वाले तीन आतंकियों में से एक को सोमवार शाम को ही ढेर कर दिया गया था. यह ऑपरेशन विशेष बलों और एनएसजी कमांडो द्वारा चलाया गया.
सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह फिर से जोरदार हमला किया, जब आतंकवादी अखनूर के खौर गांव के पास अस्सान मंदिर के नजदीक छिपे हुए थे. ऑपरेशन के दौरान कई जोरदार धमाके हुए और फिर भारी फायरिंग शुरू हो गई.
ये भी पढें: J&K Encounter: अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी; VIDEO
सुरक्षाबलों के काफिले पर फायरिंग करने वाला दूसरा आतंकी ढेर
#WATCH | Akhnoor Encounter | Search operation enters second day after one terrorist has been gunned down and two have been hiding after firing upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector yesterday.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Ub9x3wgK5T
— ANI (@ANI) October 29, 2024
आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों ने चार बीएमपी-2 इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहनों का इस्तेमाल किया, जो इलाके की निगरानी और आतंकियों को घेरने में मदद कर रहे थे. इसके अलावा हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आतंकियों को ढूंढने का काम किया जा रहा है. इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक बहादुर कुत्ता 'फैंटम', जो चार साल का था, दुश्मनों की गोलियों से शहीद हो गया. फैंटम आतंकियों की तलाश और ऑपरेशन में सेना की मदद कर रहा था.
फिलहाल, यह मुठभेड़ लगातार जारी है और सुरक्षा बल अंतिम आतंकवादी को मार गिराने की कोशिश में हैं.