Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के शहीद होने के एक दिन बाद सोमवार को केशवान के घने जंगलों और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का तलाश अभियान जारी है. सुरक्षा बल गत बृहस्पतिवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) का अपहरण और हत्या करने वाले आतंकवादियों की तलाश में चार दिन से वन्य क्षेत्र की खाक छान रहे हैं.
रविवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने केशवान वन्य इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की. मुठभेड़ चार घंटे से अधिक समय तक हुई.
ये भी पढें: J&K Two Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकी ढेर, घातक हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का तलाश अभियान जारी
#WATCH | J&K: Visuals from Kishtwar where a search operation is underway by security forces. An encounter took place at Keshwan, Kishtwar between terrorists and security forces on November 10.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UWujuBrq2v
— ANI (@ANI) November 11, 2024
मुठभेड़ में सेना की 2 पैरा के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए तथा तीन अन्य सैनिक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि रविवार की मुठभेड़ के बाद से आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार तीन से चार आतंकवादी अब भी इलाके में छिपे हैं और व्यापक तलाश अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश कर रहे सुरक्षा बलों के लिए घना जंगल और दुर्गम भौगोलिक स्थिति चुनौती पैदा कर रहे हैं. आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का नजदीकी कुंतवाड़ा जंगल में अपहरण कर लिया था तथा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)