भिंड, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉक्टरों की लापरवाही की घटना की सामने आई है. दरअसल महिला के पेट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था. जब सीटी स्कैन किया गया तो महिला के परिजन दंग रह गए. सिटी स्कैन करने के बाद महिला के पेट में कैंची दिखाई दी.
जिसके कारण डॉक्टर भी हैरान रह गए. भिंड जिला हॉस्पिटल के सिटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा ने जब स्कैन किया तो ये बात सामने आई. महिला के पेट से ऑपरेशन करके कैंची निकाली गई है. ये भी पढ़े:Hathras Shocker: पेट दर्द की शिकायत पर लड़के को हॉस्पिटल में किया एडमिट, अल्ट्रासाउंड में पेट के अंदर दिखे ब्लेड के टुकड़े, स्क्रू समेत 65 चीजें
महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान रह गई कैंची
मध्य प्रदेश के भिंड में एक महिला के पेट के अंदर से कैंची निकली है.
पूरी खबर : https://t.co/sF9crYyALJ#bhind | #madhyapradeshnews pic.twitter.com/8irAfMVYIV
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 30, 2024
जानकारी के मुताबिक़ 2 साल पहले महिला का ऑपरेशन ग्वालियर के सरकारी हॉस्पिटल में किया गया था. जहां पर महिला का ऑपरेशन किया गया था ,इसी दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला के पेट में कैंची रह गई. पीड़ित महिला का नाम कमला है.
महिला गोरमी सोंडा की रहनेवाली है. महिला को दो साल पहले गर्भाशय का कैंसर हुआ था.महिला के पति कमलेश पत्नी को ग्वालियर के कमलराजा हॉस्पिटल में ले गए थे. जहां 22 फरवरी 2023 को महिला का ऑपरेशन किया गया. इसी दौरान डॉक्टरों ने गलती से महिला के पेट में ही कैंची छोड़ दी.
महिला को ऑपरेशन के बाद इसके बारे में पता नहीं चला. लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हो रहा था. दवाई लेने के बाद भी आराम नहीं पड़ रहा था तो डॉक्टरों ने सिटी स्कैन करने के लिए कहा. सिटी स्कैन में महिला के पेट में कैंची दिखाई दी. कैंची को देखते ही महिला और परिजनों के होश उड़ गए.
महिला के पति ने आरोप लगाया है की डॉक्टरों की गलती के कारण पत्नी को अत्याधिक दर्द सहन करना पड़ा. इसके साथ ही महिला की जान पर भी खतरा मंडराया. पति ने इस घटना की वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है. सिटी स्कैन के बाद महिला को ग्वालियर रेफर किया गया.