मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सरकारी स्कूल (Government School) के हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, शासकीय कनिष्ठ बुनियादी माध्यमिक शाला जबलपुर (Jabalpur) के हेडमास्टर मुकेश तिवारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को डाकू कहते दिखाई दिए थे. 32 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया.
इसके बाद नाराज स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने हेडमास्टर की शिकायत जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज से की. कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज ने हेडमास्टर मुकेश तिवारी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 के उल्लंघन के मामले में निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- हमारी कृपा से चल रही है कमलनाथ सरकार, जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा आया, छिन जाएगी इनकी सत्ता
वायरल हुए वीडियो के अनुसार, एक बैठक को सम्बोधित करते हुए हेडमास्टर मुकेश तिवारी ने कथित तौर पर कहा कि पिछले 14 साल के बीजेपी शासनकाल में सेवा भारती प्रताड़ित हुई है. अब कांग्रेस की सरकार आ गई है, जब अपने वालों ने परेशान किया तो गैरों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. हमारे शिवराज ...... हैं तो कमलनाथ डाकू हैं.
भाषा इनपुट