डरा रहा बलिया नाला, नैनीताल के रहवासी बोले- हल्की बारिश में ही हिलने लगे हैं मकान
(Photo Credit : Twitter)

नैनीताल, 5 अगस्त : सरोवर नगरी नैनीताल को बलिया नाला लील रहा है. लगातार बारिश से बलिया नाला में भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की वजह से स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. भूस्खलन की सूचना के बाद प्रशासन भी जाग गया है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने आपदा प्रबंधन समेत नगर पालिका के अधिकारियों को तत्काल क्षेत्र में रहकर प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र की निगरानी करने को कहा है.

नैनीताल में बीते 2 दिनों से हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बाद शहर के बलिया नाला क्षेत्र में करीब 10 मीटर हिस्सा भूस्खलन की जद में आ गया है. क्षेत्र की पहाड़ियों में हो रहे भूस्खलन के बाद अब स्थानीय लोगों के सामने विस्थापन की चिंता सताने लगी है. बलिया नाले में हो रहे भूस्खलन के बाद नगर पालिका द्वारा खतरे की जद में आए क्षेत्रवासियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. यह भी पढ़ें :Bull Travelling in Train: यात्रियों की तरह मजे से ट्रेन में सवारी करता दिखा सांड, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है यह वीडियो

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के समय रात में हो रहे भूस्खलन के चलते उनकी रातों की नींद हराम हो चली है. हल्की सी बारिश में लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. अगर समय रहते बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का स्थाई उपचार नहीं किया गया तो जल्द ही भूस्खलन राजभवन की पहाड़ियों तक पहुंच जाएगा.

वहीं क्षेत्रीय सभासद रेखा आर्य का कहना है कि बरसात के समय में जब क्षेत्र में भूस्खलन होता है तब सरकार और प्रशासन के अधिकारियों को हरि नगर क्षेत्र की याद आती है. इसके अलावा साल भर अधिकारी क्षेत्र की तरफ पलट कर नहीं देखते. सरकार की उपेक्षा की वजह से क्षेत्र में लगातार भूस्खलन तेजी से बढ़ रहा है.

क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गग्र्याल ने आपदा प्रबंधन समेत नगर पालिका के अधिकारियों को तत्काल क्षेत्र में रहकर प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्र की निगरानी करने को कहा है.