State Bank of India Jobs : बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है. ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 50 क्लर्क पदों के लिए विज्ञापन निकाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसबीआई ने क्लर्क पद के लिए वेकेंसी निकाली है. यह भर्ती कुल 50 पदों के लिए जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री है, वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-IPO Update: मोबिक्विक से लेकर विशाल मेगा मार्ट तक, इस हफ्ते आ रहा 18500 करोड़ का आईपीओ
इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 के आधार पर मानी जाएगी. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 24 हजार से 65 हजार रुपये के बीच वेतन मिलेगा. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 है.
शैक्षणिक योग्यता -
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री
जो उम्मीदवार डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं
किसके लिए कितनी वेकेंसी?
सामान्य: 23 पद
SC: 4 पद
ST: 5 पद
OBC: 13 पद
EWS: 05 पद
कुल पद - 50
मासिक वेतन -
प्रतिमाह 24,050 रुपये से 64,480 रुपये
परीक्षा शुल्क -
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 750 रुपये, अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 दिसंबर 2024
ऐसे करें आवेदन?
सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना पंजीकरण फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें.
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें
ऑनलाइन आवेदन का लिंक - https://sbi.co.in/