देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में वे शनिवार शाम को बैंकॉक में Sawasdee PM Modi कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित किया. बताना चाहतें है कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी आसियान, पूर्वी एशिया और आरसीईपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने हाल ही में दिवाली का त्योहार मनाया. इसके साथ ही भारत के बहुत से लोग यहां थाईलैंड में हैं और देश में आज छठ पूजा मनाई जा रही है. इसलिए मैं सभी भारतीयों और थाई को छठ पूजा की बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं हैं. सरकारों ने तो इन्हें बनाया भी नहीं है.बल्कि इन्हे इतिहास ने बनाया है. भगवान श्रीराम की मर्यादा और बुद्ध की करुणा हमारी साझी विरासत है. यह भी पढ़े-थाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी, 'हाउडी मोदी' के बाद अब बैंकॉक में 'Sawasdee PM Modi'कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
भारत-थाइलैंड के रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं है। इतिहास के हर पल ने, इतिहास की हर घटना ने, हमारे संबंधों को विकसित किया है, विस्तृत किया है और नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। ये रिश्ते दिल के है, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, आध्यात्म के हैं: पीएम मोदी #SawasdeePMModi pic.twitter.com/wNTZCpnDBu
— BJP (@BJP4India) November 2, 2019
उन्होंने आगे कहा कि आज का ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का अहसास दिला रही है. आप भारतीय मूल के हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि थाइलैंड के जन-जन में, कण-कण में भी अपनापन नजर आता है.
पीएम मोदी आगे कहा कि इस बार के आम चुनाव में इतिहास में सबसे ज्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले हैं. ये विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. इसलिए हर भारतीय को इस पर गर्व करना चाहिए.
इस बार के आम चुनाव में इतिहास में सबसे ज्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले हैं। ये विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। हर भारतीय को इसका गर्व होना चाहिए: पीएम मोदी #SawasdeePMModi
— BJP (@BJP4India) November 2, 2019
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं. आपमें से जो लोग 5-7 साल पहले भारत गए हों, उन्हें अब भारत जाने पर सार्थक परिवर्तन स्पष्ट दिखता होगा और इसी का नतीजा है कि देशवासियों ने फिर एक बार मुझे पहले से भी ज्यादा आशीर्वाद दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार देश में सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनाव जीती हैं. इसके साथ ही आज महिलाओं ने भी बड़े पैमाने पर वोट किया है.