लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी किया याद
सरदार पटेल (Photo Credit-PTI)

भारत के लौह पुरुष (Steel Man of India) और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. आजादी के बाद देश के अलग-अलग भागों को एक साथ लाने में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान है. उन्होंने देश को एकजुट करने में सबसे अहम भूमिका निभाई. भारत रत्न से सम्मानित सरदार पटेल ने 15 दिसंबर, 1950 को अंतिम सांस ली थी. देश की एकता में उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुजरात में नर्मदा नदी के करीब उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को शनिवार को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. पीएम ने लिखा कि“ महान सरदार पटेल को उनकी पुण्य तिथि पर नमन. उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किये गये उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.”

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से लिखा है 'भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सरदार पटेल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सरदार पटेल का जन्म गुजरात के नडियाद में 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था और 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में उनका निधन हुआ था. देश के स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय रियासतों के एकीकरण में पटेल की भूमिका अमूल्य है. देश की अलग-अलग रियासतों को एक साथ लाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है.