Maharashtra: महाराष्ट्र के नए डीजीपी बने संजय वर्मा, आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे
Photo- X/@DGPMaharashtra

IPS Sanjay Verma Appointed as Maharashtra New DGP: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियों के बीच राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा की नियुक्ति की घोषणा हुई है. 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी संजय वर्मा को कानूनी और तकनीकी विभाग के महानिदेशक के रूप में उनका अनुभव और फोरेंसिक जांच में उनकी विशेषज्ञता के कारण यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. संजय वर्मा 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उनके पास अपराध जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं को बेहतर बनाने का श्रेय है. उन्होंने राज्य में 2,200 वैज्ञानिकों के साथ मिलकर 260 फोरेंसिक वैन का संचालन किया है, जिससे अपराध साक्ष्य जुटाने में मदद मिली है.

चुनाव आयोग ने वर्मा की नियुक्ति का आदेश तब दिया जब कांग्रेस की शिकायत के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया गया था. शुक्ला के स्थानांतरण के बाद, फिलहाल मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को अस्थायी तौर पर राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

ये भी पढें: रश्मि शुक्ला को देवेंद्र फडणवीस ने गैरकानूनी तरीके से डीजीपी नियुक्त किया था: संजय राउत

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि शुक्ला राज्य की मौजूदा सरकार के प्रति पक्षपाती हैं, जिसके चलते निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो सकता था. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इस बारे में चुनाव आयोग से संपर्क किया था और शुक्ला के निष्कासन की मांग की थी. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को शुक्ला के प्रभार को वरिष्ठ अधिकारी को सौंपने का आदेश दिया, जिसके तहत संजय वर्मा की नियुक्ति हुई. इस बीच, कांग्रेस ने आयोग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और शुक्ला को किसी महत्वपूर्ण पद पर न रखने की अपील की है.

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग का यह हस्तक्षेप कोई नई बात नहीं है. 2009 में भी विवाद के कारण तत्कालीन डीजीपी एएन रॉय को हटाया गया था और उस अवधि के लिए एस चक्रवर्ती को डीजीपी बनाया गया था. शुक्ला के खिलाफ पक्षपात और फोन टैपिंग के भी आरोप लगे हैं, जिसे लेकर विपक्षी दल खासे नाराज हैं.