Sanjay Raut On PM Modi's Visit: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा पर, शिवसेना (यूबीटी गुट) नेता संजय राउत का कहना है, "...पीएमओ और सरकार अयोध्या से काम करेगी. वे केवल राम के नाम पर वोट मांगेंगे क्योंकि उनके पास है." और कुछ नहीं किया...हम भी राम के भक्त हैं, असल में हम राम के सबसे बड़े भक्त हैं और हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए बहुत बलिदान दिया है...वे हमारे देश को 5000 साल पीछे ले गए हैं.' बता दें की अयोध्या के लिए 30 दिसंबर बेहद महत्वपूर्ण दिन था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. अयोध्या यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार शहर में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
देखें वीडियो:
#WATCH | On PM Modi's visit to Ayodhya ahead of the inauguration of Ram Temple, Shiv Sena (UBT faction) leader Sanjay Raut says, "...The PMO and government will function from Ayodhya. They will ask for votes only in Ram's name because they have done nothing else...Even we are… pic.twitter.com/j7SCzrJtAG
— ANI (@ANI) December 31, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन किया.