Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच जुबानी जंग हुई तेज, जानें क्या है पूरा मामला

Sandeep Maheshwari and Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और डॉक्टर विवेक बिंद्रा के बीच शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, कुछ दिनों पहले संदीप महेश्वरी ने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर 'BIG SCAM EXPOSED' नाम से एक वीडियो अपलोड किया था. संदीप माहेश्वरी ने बताया था कि उन पर और उनकी टीम पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह इस वीडियो को डिलीट कर दें. यह वीडियो 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर डाला गया था. वीडियो में संदीप माहेश्वरी कुछ लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं. लड़के बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों में होती है. लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.

एक लड़का बताता है कि 'बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बनाया जा रहा है.' लड़के बताते हैं कि कोर्स लेने के बाद उन्हें एक प्रोडक्ट के तौर पर इसे आगे दूसरे लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है. इस पर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं और कहते हैं कि ये स्कैम रुकना चाहिए. यह भी पढ़ें- मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी ने संदीप माहेश्वरी से क्यों मांगी माफी, सामने आई ये बड़ी वजह

बाद में संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी पर पोस्ट कर विवेक बिंद्रा की गलतियां भी गिनवाईं. संदीप माहेश्वरी ने लिखा कि वह वास्तव में कुछ बचकाना करने की योजना बना रहे हैं. उधर, विवेक बिंद्रा ने अब संदीप माहेश्वरी को जवाब देते हुए एक वीडियो बनाया है. विवेक बिंद्र ने कहा, ''आपने स्कैम बोला, मैं आपको जवाब देता हूं. आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा. लोग आपको इतना प्यार करते हैं, उसका कैसे भी आप फायदा उठा लोगे? आप स्कैम कह रहे दूसरी साइड तो पूछ लेते जानेमन.''