सुशील मोदी के निधन को सम्राट चौधरी ने बताया अपूरणीय क्षति
Samrat Chaudhary (Photo Credits: Ani)

पटना, 14 मई : भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा, “1990-91 में सुशील कुमार मोदी बतौर मुख्य सचेतक पार्टी में शामिल हुए. वो विभिन्न पदों पर रहे. बतौर अध्ययनशील नेता उन्होंने सभी विषयों पर व्यापक अध्ययन कर उससे जुड़े विभिन्न पक्षों को लोगों तक पहुंचाया. बिहार को सुशासित बनाने की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है.“

उन्होंने आगे कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने पार्टी को मजबूत करने वाला नेता खो दिया. यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. वो विद्यार्थी परिषद से लेकर सांसद और विधायक जैसे पदों पर रहे. उनका इस तरह छोड़कर चला जाना हम सभी के लिए दुखद है.“ यह भी पढ़ें : Maharashtra Board SSC, HSC Results 2024 Date: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, इस हफ्ते जारी होने जा रहा है रिजल्ट! mahresult.nic.in देखें नतीजे

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दुख प्रकट किया है. बीते दिनों दिवंगत सुशील कुमार मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सार्वजनिक कर लोकसभा चुनाव में प्रचार से किनारा कर लिया था.