Sambhal Violence: संभल एसपी ने हिंसा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- 'उपद्रवियों से ही होगी नुकसान की वसूली'

संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार को बताया कि संभल में जो घटना हुई थी वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से ही नुकसान की वसूली की जाएगी.

संभल, 5 दिसंबर : संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने गुरुवार को बताया कि संभल में जो घटना हुई थी वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों से ही नुकसान की वसूली की जाएगी. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि संभल में 24 नवंबर को जो घटना हुई वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी. घटना में 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. चार लोगों की मौत हुई थी. उसके अनुक्रम में अभी तक का 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 83 लोगों को प्रकाश में लाया जा चुका है. करीब 400 से ज्यादा लोगों के फोटो की पहचान की जा चुकी है. इनकी पहचान कर जल्द प्रकाश में लाया जाएगा. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि जितने भी लोगों ने सार्वजनिक या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. उन लोगों के द्वारा जो नुकसान का दावा किया गया है, उसका आकलन लगभग हो चुका है. भीड़ में जिन उपद्रवियों द्वारा इस संपत्ति को तबाह किया गया था, उन्हीं लोगों से वसूलने की तैयारी चल रही है. यह भी पढ़ें : देश के आर्थिक, नैतिक, सामाजिक पक्ष पर आक्रमण कर रही विदेशी ताकतें, जांच हो: राज्यसभा में भाजपा सदस्य

पाकिस्तानी कारतूस मिलने के सवाल पर एसपी ने कहा कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम का खोखा मिला था. बैलिस्टिक जांच के लिए इनको फोरेंसिक टीम द्वारा भेजा जा रहा है. अभी भी नालियों की सफाई नगर निगम के द्वारा करवाई जा रही है.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल में अगर पूर्व में एनआईए द्वारा जो-जो जांचें की गई है, एनआईए से भी मुख्यालय के माध्यम से संपर्क किया जाएगा. जो भी गैंग यहां पर हथियार सप्लाई में लिप्त रही हैं उन सब की भी पहचान की जा रही है. उस दिन कौन-कौन व्यक्ति यहां पर घटनास्थल पर मौजूद थे. सर्विलांस की तरफ से उस पर अपडेट आया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है. उसकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 83 लोगों को प्रकाश में लाया जा चुका है और 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तक कोई पोस्टर जारी नहीं किया गया है, इसे जारी करने की तैयारी की जा रही है. जिन लोगों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं, उन पर और जो प्रकाश में आए हैं उन पर इनाम घोषित कर पोस्टर जारी किए जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\