लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के शिव मंदिर के पुजारी के साथ ही उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. पुजारी के साथ बेटे का शव मिलने के बाद आस-पास के इलाके में हडकंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन नखासा पुलिस को दी गई. सूचना के बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के साथ ही बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं संभल के पुलिस अधिक्षक यमुना प्रसाद (Yamuna Prasad) का कहना है कि शुरूआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है. जो मामले की पुलिस जांच कर रही हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खबरों के अनुसार मामला नखासा थाना इलाके के रसूलपुर सराय गांव की हैं. जहां गांव के पास एक शिव मंदिर हैं. जिस मंदिर की देखरेख मृतक पुजारी अमर सिंह करता था. उसी मंदिर में बने एक अगल से कमरे में वह अपने बेटे के साथ रहता था. लेकिन शुक्रवार को उस मंदिर से पुजारी के साथ उसके बेटे की शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. लोगों की माने तो पुजारी अमर काफी दिनों से बीमार चल रहा था. वहीं उसका बेटा जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिससे परेशान होकर पुजारी ने बेटे की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या की है. यह भी पढ़े: झारखंड: जादू-टोना के संदेह में 4 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, दो पुजारियों समेत 8 लोग गिरफ्तार
Sambhal: Priest&his son found dead at a temple in a village under limits of Nakhasa police station. Yamuna Prasad,Sambhal SP says,"Prima facie it appears to be case of suicide.Bodies are being sent for post-mortem.We're investigating the matter&further action will be taken". pic.twitter.com/LCJptcAUfr
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2020
बता दें कि इसके पहले अप्रैल महीने में बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी. इनकी हत्या तेज धारदार हथियार से किया गया था. ये दोनों साधु मंदिर का देख रेख कर रहे थे. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया था. वहीं अभी इसी हफ्ते नांदेड में लूटपाट के इरादे से मंदिर के एक पुजारी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग के तहत दो साधुओं की भी हत्या हो चुकी हैं. जिनके हत्या को लेकर महाराष्ट्र में काफी बवाल मचा था.