Bollywood Drugs Controversy: रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा तो भड़कीं जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं
समाजपार्टी पार्टी सांसद जया बच्चन ने लोकसभा में बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर बीजेपी सांसद एवं एक्टर रवि किशन द्वारा दी गई टिप्पणी पर निशाना साधा है. जया बच्चन ने कहा कि रवि किशन का बयान शर्मनाक है और वो स्वयं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसलिए इस तरह की बातें उन्हें शोभा नहीं देती
Bollywood Drugs Controversy: समाजपार्टी पार्टी सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने लोकसभा (Lok Sabha) में बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर बीजेपी (BJP) सांसद एवं एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) द्वारा दी गई टिप्पणी पर निशाना साधा है. जया बच्चन ने कहा कि रवि किशन का बयान शर्मनाक है और वो स्वयं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. इसलिए इस तरह की बातें उन्हें शोभा नहीं देती. रवि किशन के बयान को लेकर जया बच्चन काफी नाराज दिखाई दे रही हैं.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं. ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं.' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए." जया बच्चन ने रवि किशन को आड़े हाथ लेते हुए ये तक कह दिया कि रवि फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही एहसान फरामोशी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बॉलीवुड और ड्रग्स रैकेट (Drugs Racket) का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन द्वारा पंजाब और नेपाल के मार्ग से भारत में ड्रग्स में सप्लाई की कोशिशों को नाकाम करना बेहद जरूरी है क्योंकि ये हमारी युवा पीड़ी को बर्बाद कर रही है.
इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री की तरफ इशारा करते हुए रवि किशन ने कहा कि ये हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी मौजूद है. जिस तरह से नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Control Bureau) इंडस्ट्री के कई लोगों पर शिकंजा कस रही है ये सराहनीय है. केंद्र को भी इसपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और दोषीयों को सजा देना चाहिए.
रवि किशन के इन्हीं बयानों को लेकर जया बच्चन खफा नजर आईं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) की मौत के बाद इसमें ड्रग्स एंगल का खुलासा होने के बाद कार्रवाई करते हुए एनसीबी (NCB) ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. इसी के साथ ड्रग्स से जुड़े मामले में सारा अली खान, सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आ रहा है.