छत्तीसगढ़: समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम की नक्सलियों ने की हत्या, मरीमल्ला पहाड़ी के पास मिला शव
एसपी नेता संतोष पुनेम (Photo Credits: ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता संतोष पुनेम की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें नक्सलियों ने मंगलवार शाम को किडनैप किया था. हालांकि हत्या की पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के मुताबिक एसपी (Samajwadi Party) नेता संतोष पुनेम का शव बुधवार सुबह मरीमल्ला पहाड़ी के पास पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीमों को भेजा गया और सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक संतोष पुनेम को किडनैप करने के बाद जिले के इलमिडी के मरीमल्ला गाँव के करीब मारा गया है. उन्होंने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजापुर विधानसभा सीट से एसपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. फिलहाल वह ठेकेदारी का काम करते थे.

वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में काफी समय से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. राज्य के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में कल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया था. घटनास्थल से हथियार भी बरामद किए गए है.