समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पारसनाथ यादव का लंबे बीमारी के चलते निधन, मुलायम सिंह यादव के थे काफी करीबी
पारसनाथ यादव (Photo Credits PTI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता व मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पारसनाथ यादव (Parasnath Yadava) का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. खबरों के अनुसार उन्होंने अपने जौनपुर निवास स्थान पर दोपहर करीब 12:45 बजे अंतिम सांस लिया. पारसनाथ यादव समाजवादी पार्टी में एक वरिष्ठ नेता के रूप में थे. वे उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt)  में तीन बार मंत्री, दो बार सांसद और सात बार विधायक रह चुके हैं

उनके निधन पर शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा लिखा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री व विधायक पारस नाथ यादव जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुःखी हूं. यह समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं! यह भी पढ़े: रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक

निधन पर शिवपाल यादव ने जताया दुःख:

खबरों के अनुसार सपा नेता पारसनाथ यादव को प्रोस्टेड की प्रॉब्लम थी. जिनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. कोविड-19 महामारी के चलते वह कुछ दिन पहले मुंबई से जौनपुर वापस लौट आए थे. लेकिन शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्होंने अपने निवास स्थान पर ही दम तोड़ दिया.

बता दें सपा नेता पारस नाथ यादव का जन्म जौनपुर जिले के बरसठी में हुआ था. उनके तीन पुत्र हैं. उनके निधन के बाद समाजवादी पार्टी के साथ ही उनके चाहने वालों ने दुःख प्रकट किया है.