बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर खतरे की जद में आ गए हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और सलमान की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हाल के घटनाक्रम ने इस टकराव को और भी गंभीर बना दिया है. एनसीपी नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, सलमान की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई थी. अब, एक बार फिर सलमान खान को बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के नाम से धमकी मिली है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया है.
धमकी भरे मैसेज से हड़कंप
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले ने सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की है. इस धमकी में साफ तौर पर लिखा गया है, "इसको हल्के में मत लेना, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा." पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस धमकी के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की जा रही है.
हत्या की साजिश में गिरफ़्तारी
मुंबई पुलिस ने हाल ही में सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा के पानीपत से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सुक्खा है, जो बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे नवी मुंबई लाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है.
सूत्रों के मुताबिक, सुक्खा ने साल 2022 में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारे पर सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस की रेकी की थी. उसका मकसद वहां पर सलमान खान पर हमला करना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह प्लान असफल रहा.
सलमान का परिवार डरा हुआ
सूत्रों का कहना है कि सलमान खान का परिवार और दोस्त बाहर से भले ही सामान्य दिखें, लेकिन वे अंदर से काफी डरे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि सरकार और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को जल्द पकड़ेगी. परिवार को आशंका है कि यह मामला जितना दिख रहा है, उससे कहीं अधिक बड़ा हो सकता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या का कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान को धमकी मिलना कई सवाल खड़े करता है. सूत्रों का मानना है कि जेल में बंद बिश्नोई के लिए इतने बड़े हमले की योजना बनाना आसान नहीं है, इसलिए यह भी अंदेशा है कि किसी और बड़ी साजिश को छिपाने के लिए यह सब किया जा रहा हो.
सलमान खान का बयान
सलमान खान ने इस साल की शुरुआत में पुलिस को दिए अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक जताया था. उन्होंने कहा था कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने नकली पहचान के सहारे पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी, जो उनकी और उनके परिवार की जान लेने का प्रयास था. यह बयान पुलिस की चार्जशीट का भी हिस्सा है, जो मामले की जांच में शामिल है.
सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत
सलमान खान को मिली इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा को और भी सख्त किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच चिंता का माहौल है, क्योंकि इस प्रकार की धमकियां अब लगातार सामने आ रही हैं. मुंबई पुलिस इस मामले में हर संभव कदम उठा रही है ताकि सलमान खान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की यह दुश्मनी एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और सलमान खान को किस हद तक सुरक्षित रख पाता है.