Salman Khan House Firing Case: मुंबई ने अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में एक नया मामला दर्ज किया है और आपराधिक धमकी के आरोप में राजस्थान से बनवारीलाल लटूरलाल गुजर (Banwarilal Laturlal Gujar) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे गिरफ्तार करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उसे मुंबई लेकर आई है.
गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि गुर्जर ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उसने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं तथा मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं क्योंकि उसने अभी तक माफी नहीं मांगी है.’ यह भी पढ़े: Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में 5वां आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, आरोपी को मुंबई लेकर आ रही क्राइम ब्रांच की टीम (View Tweet)
सलमान खान मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:
#WATCH | Mumbai Crime Branch brought accused Banwarilal Laturlal Gujar from Rajasthan to Mumbai. Further investigation is underway: Mumbai Crime Branch https://t.co/KEyNfTxUgD pic.twitter.com/eYX5QoWGyv
— ANI (@ANI) June 16, 2024
गुर्जर का वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच को इसकी तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जिसे मुंबई लाये जाने के बाद मामले में पूछताछ होने वाली है. (इनपुट भाषा)