शिरडी: साईं दरबार में महज 4 दिनों में आया करोड़ों का दान, रुपए गिनने में छूटे स्टाफ के पसीने
साईं दरबार में आया करोड़ों का दान (Photo Credit-PTI)

शिरडी: साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने पर शिरडी में भक्तों की खूब भीड़ जुटी. शताब्दी समारोह के मौके पर साईं के भक्तों ने दिल खोलकर खूब चढ़ावा चढ़ाया. इस चढ़ावे की राशि इतनी अधिक है कि इसने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. शताब्दी समारोह के दौरान साईं के मंदिर में इतना चढ़ावा आया कि मंदिर का पूरा स्टाफ दान में आई राशि को गिनते-गिनते थक गया. यह समारोह 17 से 19 अक्टूबर तक चला था. ताजे आंकड़े के अनुसार साईं भक्तों ने महज 4 दिनों में करीब 6 करोड़ का दान किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक महज 4 दिनों में साईं मंदिर में करीब 6 करोड़ रुपए का दान आया. भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में दिल खोल कर दान दिया. यह पहला मौका नहीं है जब श्रद्धालुओं ने साईं के दरबार में दिल खोल कर भेंट दी हो. 19 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचे थे. अमृतसर रेल हादसाः गुस्साए लोगों ने फाटक को किया जाम, पुलिस के बीच झड़प, 1 जवान जख्मी

शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में साईं भक्त दर्शन करने आते हैं. इस दौरान श्रद्धालु दान स्वरुप रुपये, सोना, चांदी और जैसी कई बहुमूल्य चीजों का खूब दान करते हैं. माना जाता है कि पहले बाबा शिरडी आए थे और 1918 तक वो यहीं रहे थे. 15 अक्टूबर 1918 को बाबा ने शिरडी में समाधि ली थी.