Putin Praised PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की स्वतंत्र विदेश नीति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की. पुतिन ने कहा कि भारत दुनिया में आर्थिक विकास और वृद्धि की सबसे तेज दर वाला देश है और यह भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री के नेतृत्व कौशल का ही नतीजा है. उनके नेतृत्व में ही भारत ने यह रफ्तार पकड़ी है. पुतिन गुरुवार को 'रूसी छात्र दिवस' के मौके पर कलिनिनग्राद क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे.
पुतिन ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है, लेकिन 1.5 अरब की आबादी वाले भारत को यह अधिकार है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उस अधिकार को साकार किया जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति ने 'मेक इन इंडिया' पहल की भी तारीफ की और कहा कि भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश रूस से ही आया है. हमारी कंपनी रोसेनेफ्ट द्वारा एक तेल रिफाइनरी, गैस स्टेशनों का एक नेटवर्क, एक बंदरगाह इत्यादि के अधिग्रहण में 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया था. Padma Bhushan To Young Liu: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ताइवान के यंग लियू पद्म भूषण पुरस्कार से होंगे सम्मानित
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान
"India has made huge steps in development under PM Modi.." says Russian President Putin; Lauds "Make in India program"
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 26, 2024
पुतिन ने कहा, "हमारा देश भारत और उसकी लीडरशिप पर भरोसा कर सकता है. इसकी वजह है। दरअसल हमें इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर कभी भी रूस के खिलाफ खेल नहीं करेगा."
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत एक महान संस्कृति वाला देश है. यह विविधतापूर्ण और तमाम रंगों को संजोय है. रूस शायद दुनिया भर की उन कम जगहों में से है जहां भारतीय फिल्में राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिखाई जाती हैं.