ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम ( Eastern Economic Forum) की बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोटो सेशन के लिए सोफे पर बैठने से मना कर दिया. पीएम मोदी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री जब फोटो सेशन के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके लिए सोफे की व्यवस्था की गई थी. वहीं अन्य अधिकारियों के लिए कुर्सियों का बंदोबस्त था. जिसे देख के उन्होंने सोफे को हटाने का और सबके साथ कुर्सी पर ही बैठने का फैसला लिया. इस दौरान का पूरा वाक्या वीडियो में कैद हो गया. लोग पीएम मोदी की इस सादगी को लोग खूब सराह रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि, पीएम मोदी जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की.
PM @NarendraModi जी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गई विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की। pic.twitter.com/6Rn7eHid6N
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2019
गौरतलब हो कि रूस के दूरवर्ती पूर्वी इलाके का सार्थक दौरा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेश वापस लौट आए हैं. दौरे में उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता की और ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया. रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दौरे के परिणाम से रूस और भारत और निकट आएंगे. मोदी ने 36 घंटे का दौरा समाप्त करने के बाद ट्वीट किया, धन्यवाद रूस. यह सफल दौरा रहा. इस दौरे के परिणाम से भारत और रूस और नजदीक आएंगे. स्वागत- सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन, सरकार और रूस के लोगों का आभार.
पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने रूस के इस सुदूर पूर्वी इलाके का दौरा किया. उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता की जिस दौरान उन्होंने व्यापार एवं निवेश, तेल और गैस, परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष और समुद्री संपर्क मार्ग में सहयोग और बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की थी.