रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 7 दिसंबर : विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.79 प्रति डॉलर पर खुला. बाद में यह सात पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.73 पर पहुंच गया.  डॉलर की नरमी, आर्थिक वृद्धि पर रिजर्व बैंके अच्छे अनुमान से रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर 13 पैसे मजबूत

बीते  शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दर को लगातार तीसरी बार पहले के स्तर पर बनाए रखने के फैसले के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में लगातार दो दिनों से जारी गिरावट थम गई. साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे सुधरकर 73.80 पर बंद हुआ.