उत्तराखंड के रुड़की में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान बवाल, दो पक्षों में पथराव, दारोगा समेत 10 लोग घायल
(Photo Credits: Twitter)

रुड़की:  रामनवमी के बाद अब हनुमान जयंती पर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसात्मक घटनाएं सामने आई हैं. शनिवार शाम दिल्ली में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ तो वहीं उत्तराखंड में भी जमकर उपद्रव देखने को मिला. यहां भगवानपुर में देर रात हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा में दो पक्षों में पथराव हुआ, जिसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने एक दूध के वाहन में तोड़फोड़ की और दो वाहनों में आग लगा दी. घटना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

हरिद्वार जिले में स्थित भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव से बजरंग दल कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाल रहे थे. शोभायात्रा जब डाडा पट्टी गांव में एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी. इसी दरौान पत्थरबाजी शुरू हो गई.