Coronavirus Lockdown: दिल्ली की जीबी रोड इलाके में रहने वालो सेक्स वर्कर महिलाओं को RSS के लोगों ने बांटें राशन

आरएसएस और सेवा भारती ने शुक्रवार को जीबी रोड श्रद्धानंद मार्ग पर सेक्स वर्कर महिलाओं और उनके परिवार को राशन बांटा. इन महिलाओं ने आरएसएस को फोन कर मदद मांगी थी. आरएसएस की दिल्ली इकाई के संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता ने बताया, "हमने एक हेल्पलाइन लॉन्च की है और इस हेल्पलाइन नंबर पर हमें रोज लगभग 10000 कॉल आ रहे हैं. जगह-जगह से लोगों के कॉल आ रहे हैं.

नई दिल्ली: आरएसएस  (RSS) और सेवा भारती ने शुक्रवार को जीबी रोड श्रद्धानंद मार्ग पर सेक्स वर्कर (Sex Workers)  महिलाओं और उनके परिवार को राशन बांटा. इन महिलाओं ने आरएसएस को फोन कर मदद मांगी थी. आरएसएस की दिल्ली इकाई के संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता ने बताया, "हमने एक हेल्पलाइन लॉन्च की है और इस हेल्पलाइन नंबर पर हमें रोज लगभग 10000 कॉल आ रहे हैं. जगह-जगह से लोगों के कॉल आ रहे हैं.इसी क्रम में हमारे कार्यकर्ता जो इसी एरिया में रहते हैं, उनको कॉल आया कि सेक्स वर्कर परेशान हैं, उनको और उनके परिवार वालों को राशन नहीं मिल पा रहा है.इनकी जरूरतों को समझते हुए हमने इस पूरे एरिया का सर्वे करवाया.

गौरतलब है कि आरएसएस ने इस पूरे इलाके का जायजा कराया था, जिसमें 986 ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें राशन की जरूरत थी, जिसके बाद ये राशन बांटने की प्रक्रिया पूरी की गई

Share Now

\