वाराणसी: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि संघ को राम मंदिर निर्माण के लिए आयोध्या में धर्म सभा आयोजित कर रहे अपने संबद्ध संगठनों का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ‘राम राज्य’ स्थापित होना चाहिए. वह कोईराजपुर में आयोजित छह दिवसीय ‘प्रचारक वर्ग शिविर’ के अंतिम दिन बोल रहे थे. इस कार्यकम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 250 से अधिक क्षेत्रीय प्रमुखों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को राष्ट्रीय हित का मुद्दा बताते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को जल्द से जल्द उचित कानून लाकर मंदिर बनाने की वकालत की और इस प्रक्रिया में बाधा डालने को लेकर कुछ रुढ़िवादी तत्वों की निंदा की थी.
यह भी पढ़े- राम जन्मभूमि पर ही बनेगा राम मंदिर, लेकिन तारीख बताएंगे राहुल गांधी: केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा कि इस तरह के छल के बावजूद भी जमीन के स्वामित्व के संदर्भ में फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए और सरकार को 'भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए रास्ता बनाना चाहिए.'