लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां राम जन्मे थे, वहां बाबर के नाम पर कोई इमारत नहीं बनाई जाएगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है इसलिए मैं कहता हूं, ''मंदिर भव्य बनाएंगे लेकिन तारीख राहुल गांधी बताएंगे.'' इससे पहले मौर्या ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या विवाद पर सुनवाई को जनवरी 2019 तक के लिए स्थगित किए जाने पर कहा था कि सुनवाई स्थगित करने से अच्छा संदेश नहीं गया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी है. लेकिन इस बीच अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.
Temple will be constructed where Ram was born, no building on Babur’s name will be constructed there. The matter is in Supreme Court, that’s why I say, ‘mandir bhavya banayenge lekin tareek Rahul Gandhi batayenge’: Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/sY00dS4V48
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2018
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का सिर्फ एक ही एजेंडा है, मंदिर नहीं बनने देंगे और शाखा नहीं चलने देंगे.