मुंबई: तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union minister Ramdas athawale) ने रविवार को संकेत दिये कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) एक परिपक्व नेता बन गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी हार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ लेना देना नहीं है.
अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) राजग का एक घटक दल है. अठावले ने थाने जिले के कल्याण में पत्रकारों से कहा,‘‘राहुल गांधी ने तीन राज्यों में एक अच्छी जीत हासिल की है। वह अब 'पप्पू' नहीं है लेकिन ‘पप्पा’ बन गये है.’’अठावले ने कहा,‘‘चुनावों में हार भाजपा की है न कि नरेन्द्र मोदी की.’’एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए। ‘‘यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा.’’ यह भी पढ़े: पीएम मोदी के बचाव में आए रामदास अठावले, कहा- राफेल सौदा पर ‘‘ज्यादा शोर’’ मचा रहे हैं राहुल गांधी
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अठावले ने कहा,‘‘मैं शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील करता हूं. उसे (सेना) अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत लेगी.