Nagpur RPF: नागपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का सामान चुरानेवाले दो संदिग्ध आरोपियों को आरपीएफ ने धर दबोचा

नागपुर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से यात्रियों का सामान चुरानेवाले दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी ने बताया की उसने एक मोबाइल एक यात्री की जेब से चुराया था.

Credit -Nagpur RPF

नागपुर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से रेल यात्रियों का सामान चुरानेवाले दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है. एक आरोपी ने बताया की उसने एक मोबाइल एक यात्री की जेब से चुराया था. आरपीएफ की जानकारी के मुताबिक़ रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, आरक्षक आशीष कुमार, नीरज कुमार, धीरज दलाल, सहायक उप निरीक्षक भगवान लेंडे को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत मे घूमता हुआ मिला. जिसे आरपीएफ थाने  मे लेकर वे आएं.

उसके पास से एक मोबाइल मिला, जब उससे इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया की एक यात्री की जेब से उसने यह मोबाइल चुराया था. इसके बाद इसकी रिपोर्ट जीआरपी स्टेशन में दर्ज की गई है. आरोपी का नाम सतीश राजकुमार उके है और वह गोंदिया जिले का रहनेवाला है. यह भी पढ़े :Mumbai Bomb Scare: ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दिया ये अपडेट

दूसरी घटना में प्लेटफ़ॉर्म 1 पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया. उससे जब पूछताछ की गई तो उसने किसी भी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. स्टेशन पर क्यों आया, इसको लेकर भी वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद आरपीएफ को लगा की वो किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे सकता है, इसलिए उसे जीआरपी के हवाले किया गया. आरोपी का नाम सोहेब कुरैशी बताया जा रहा है और वो भिलाई का रहनेवाला है. दोनों पर कार्रवाई की गई है.

 

Share Now

\