मुंबई 27 मई: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल आया. इसमें फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बताई गई जगह की तलाशी ली. लेकिन, कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को सोमवार को एक कॉल मिली कि शहर के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे पुलिस को कॉल आई. कॉल के बाद पुलिस ने ठिकानों पर तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा कॉल उत्तर प्रदेश से आया था. अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
बता दें कि इससे पहले देश के कई बड़े शहरों में बम ब्लास्ट की धमकी मिल चुकी है. लंबे समय से यह सिलसिला जारी है. इससे पहले राजधानी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को और दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल भेजा गया था.