हरियाणा में आज पानीपत, यमुनानगर, करनाल, रोहतक, और हिसार जिलों में हुए नगर निगमों चुनाव (Haryana Municipal Election)की मतगणना जारी है. चुनाव के अब तक के आंकड़ें देखें तो बीजेपी आगे चल रही है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की हालत खराब है. कैथल की पूंडरी और फतेहाबाद की जाखल मंडी नगर पालिकाओं में पार्षद के सभी 26 पदों के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं. विजेताओं में 16 महिलाएं हैं, जबकि पुरुष केवल दस. अगर जातिगत आधार पर देखें तो पार्षद बने लोगों में सात अनुसूचित, छह पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग और 14 सामान्य जाति के हैं.
रोहतक में अब तक 14 वार्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इनमें वार्ड एक से कृष्ण सहरावत (कांग्रेस समर्थित) 2762 वोटों से जीते. वार्ड दो से सुमन (लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी) 1958 वोटों से जीती. वार्ड तीन से तिलक राज चौहान (भाजपा) 2227 वोटों से जीते. वार्ड नंबर चार से धर्मेंद्र गुलिया (निर्दलीय) 2569 वोटों से जीत चुके हैं. वार्ड नंबर 5 से गीता 2159 वोटों से जीते. वार्ड 6 से बीजेपी के सुरेश चंद्र 1959 वोटों से जीते. वार्ड नंबर 7 से मनोज कुमार 2879 वोटों से जीते. वार्ड नंबर 8 से सुनील कुमार 1899 वोटों से जीते. वार्ड नंबर 9 से जयभगवान जीते. रोहतक वार्ड 10 से निर्दलीय उम्मीदवार राहुल देशवाल 5312 वोटों से जीतें. वार्ड 11 से निर्दलीय उम्मीदवार कदम सिंह जीते. इन्हें 1969 वोट मिले. वार्ड 12 से मंजू हुड्डा जीतीं. इन्हें 2773 वोट मिले. वार्ड 13 से कंचन खुराना 4202 वोटों से जीती. वार्ड 14 से राधेश्यान 5351 वोटों से जीतें.