केंद्रीय मंत्री और RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने पद से इस्तीफा दिया
इससे पहले दिन में मंत्री ने मीडिया से कहा कि वह राजग की संसद भवन परिसर में आयोजित होने वाली शाम चार बजे की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने मीडिया से कहा, मैं राजग की बैठक में भाग नहीं लूंगा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं माना जा रहा है कि तकरीबन दो बजे के करीब मीडिया से बात करते हुए एनडीए से अलग होने की घोषणा करेंगे. इसके साथ एनडीए से अलग होने के बाद विपक्ष के महागठबंधन की होने वाली बैठक में भी हिस्सा ले सकते हैं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा कुशवाहा संसद सत्र शुरू होने के एक दिन पहले सोमवार को अपने फैसले की घोषणा के लिए दोपहर बाद दो बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे. इससे पहले दिन में मंत्री ने मीडिया से कहा कि वह राजग की संसद भवन परिसर में आयोजित होने वाली शाम चार बजे की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने मीडिया से कहा, मैं राजग की बैठक में भाग नहीं लूंगा.
यह भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: चुनाव आयोग ने मानी कांग्रेस की बात, पांचों राज्यों में देरी से आएगा रिजल्ट
बिहार में बीजेपी व जनता दल (यू) के 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने की भगवा पार्टी के घोषणा के बाद से उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के खिलाफ हो गए हैं. सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद से कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के की मुखर आलोचक हो गए हैं. रालोसपा अब विपक्ष से हाथ मिला सकती है जिसमें लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस शामिल हैं. बिहार से लोकसभा में 40 सांसद आते हैं.