पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ( MP Shatrughan Sinha) पिछले कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे है. वे बीच- बीच में खुद के पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करते रहतें हैं. उनके बयान बाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी. वहीं इस बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने शत्रुघ्न सिन्हा को आरजेडी पार्टी में शामिल होने को लेकर न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि वह बीजेपी छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल हो जाए.
तेज प्रताप यादव ने इस बीच इस बात को भी स्वीकार किया कि वे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से लगातार सम्पर्क में है. आरजेडी में शामिल होने को लेकर उन्होंने उनके मुंबई और दूसरे कई स्थानों पर उनसे मुलाकात हो चुकी है. ऐसे में उनकी पार्टी उनको आरजेडी में शामिल होने को लेकर न्योता दे रही है. यदि आरजेडी में शामिल होते है तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. यह भी पढ़े: शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी में पहले लोकशाही थी, अब तानाशाही है
Tej Pratap Yadav, RJD on his statement 'he (Shatrughan Sinha) would be welcomed if he wanted to come to the party (RJD)': I talk to Shatrughan Sinha from time to time, I have also been to his place in Mumbai. I am still inviting him. Janta Darbar mein aa jaaein hamare. pic.twitter.com/pjvAb86YdE
— ANI (@ANI) January 22, 2019
बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को कहा था कि पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अगर आरजेडी में शामिल होना चाहें तो उनका स्वागत है. तेज प्रताप के उस बयान के बाद उनका यह शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी शामिल होने को लेकर दूसरा बयान आया है. ज्ञात हो कि इसके पहले शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा ममता बनर्जी के विपक्षी एकता रैली में शामिल हुए थे. जिसके बाद पार्टी की तरफ से संकेत मिल चुका है कि उनके खिलाफ जल्द ही पार्टी कोई कड़ा कदम उठा सकती है. इसके बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी के खिलाफ बागी तेवर कम नहीं हो रहा है. उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वे खुद भी पार्टी को छोड़ने के मुड़ में है.