नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के मामले टेंशन दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18738 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के मामले केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक हैं. पिछले दिन देश में 19,406 कोरोना के नए मरीज पाए गए थे जबकि 19,928 लोग संक्रमण के ठीक हुए थे. COVID-19: एंटीवायरल दवाएं एक महत्वपूर्ण हथियार - पर उनका दुरुपयोग उल्टा पड़ सकता है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना और तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिवो को पत्र लिखा है. दिल्ली में शनिवार को इ बार फिर 2 हजार से ज्यादा केस आए हैं. जबकि, महाराष्ट्र में शनिवार को करीब 2 हजार मामले सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ठीक से निगरानी करें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
केंद्र सरकार ने 7 राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इन राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों के पालन का निर्देश दिया गया है. साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने भी कहा है.
इन राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र ने सुझाव दिया है कि किस तरह से इन राज्यों के कोरोना केस को कंट्रोल करना है. केंद्र ने इन राज्यों से कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के केस और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. लिहाजा इन राज्यों को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है.