Priya Saroj Video: क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज धान की रोपाई करती आईं नजर, मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की हैं सांसद
(Photo Credits @Priya Saroj)

Priya Saroj Video:  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिया सरोज पारंपरिक अंदाज़ में खेत में उतरकर धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने एक गाना जोड़ते हुए लिखा "हमारा गाँव"

खेत में धान की रोपाई करती दिखीं प्रिया

प्रिया सरोज हाल ही में अपने गांव करखियांव पहुंचीं, जहां उन्होंने पारंपरिक अंदाज़ में खेत में उतरकर स्थानीय महिलाओं के साथ धान की रोपाई की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वे हाथ में पौधे लेकर पानी से भरे खेत में लोगों के साथ धान लगाती दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यूज़र्स इसे "जुड़ी हुई जमीन से" जैसे कमेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

रोपाई करते प्रिय सरोज का वीडियो वायरल

क्रिकेटर रिंकू सिंह से हुई है सगाई

गौरतलब है कि प्रिया सरोज की हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई हुई है. उनकी सगाई की तस्वीरें और एक डांस वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब सराहा था.

प्रिया सरोज पहली बार बनीं सांसद

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. दिलचस्प बात यह है कि उनके पिता तूफानी सरोज सालों से राजनीति में रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश को जौनपुर की केराकात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं और तीन बार सांसद भी रह चुके हैं.