पीएम मोदी पर ऋचा चड्ढा ने किया शब्दों का वार, कहा- विदेशी मीडिया खरीदना इनके बस में नहीं
ऋचा चड्ढा और टाइम मैगजीन कवर पर पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो अमरीकी मैगजीन 'टाइम' (Time Magazine) के कवर पेज पर प्रकशित की गई है. फोटो के साथ ही ऐसा टैगलाइन दिया गया है जो अब विवाद उत्पन्न करता नजर आ रहा है. कवर पर लिखा गया है 'इंडियाज डिवाइडर इन चीफ' यानी भारत को विभाजित करने वाले मुख्य व्यक्ति. अपने कवर पर पीएम मोदी को इस तरह की देकर मैगजीन ने वाकई सोशल मीडिया पर अब एक नई बहस छेड़ दी है.

एक तरफ जहां इस कवर को लेकर सोशल मीडिया पर अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी अब इस मैगजीन कवर के सहारे पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर इस पीएम मोदी वाले इस कवर को शेयर करके लिखा, "जब आप अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रेस को खरीद नहीं सकते."

देखा जाए तो ऋचा ने टाइम मैगजीन को उनके इस कवर के लिए सराहते हुए पीएम मोदी को फटकार लगाई है.

अब ट्विटर पर ऋचा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वो ये कहना चाहती हैं कि भारत देश में मीडिया बिकाऊ हो गई है?

इसी तरह से ये मैगजीन कवर अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चलते टाइम मैगजीन ने ये कवर जारी किया है. टाइम पत्रिका के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है. इसका शीर्षक है “Can the World's Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” यानी की "क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार के अगले 5 साल को सह पाएगा?

टाइम मैगजीन के इसी संस्करण के एक दूसरे आर्टिकल में पीएम नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ भी की गई है. इयान ब्रेमर नाम के पत्रकार ने लिखा है कि मोदी ही वो शख्स है जो भारत के लिए डिलीवर कर सकते हैं. Modi Is India's Best Hope for Economic Reform के शीर्षक से लिए गए इस लेख में कहा गया है कि भारत ने मोदी के नेतृत्व में चीन, अमेरिका और जापान से अपने रिश्ते तो सुधारे ही हैं, लेकिन उनकी घरेलू नीतियों की वजह से करोड़ों लोगों की जिंदगी में सुधार आया है.